2019 लोकसभा चुनाव: BJP और अकाली दल की सीटों पर सहमति

नयी दिल्ली। पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही भाजपा और अकाली दल के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये सीटों पर सहमति बन गई है। अकाली दल 10 सीटों पर और भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट में बताया, ‘‘ आज अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जी के साथ अकाली दल और भाजपा पंजाब इकाई के नेताओं की बैठक हुई।’ उन्होंने बताया, ‘‘ अकाली-भाजपा गठबंधन, 2019 लोकसभा चुनाव साथ में लड़ेगा।
BJP President Amit Shah: Shiromani Akali Dal (SAD) will fight on 10 seats and BJP on 3 seats in Punjab in upcoming Lok Sabha elections https://t.co/8BNF1uqXuO
— ANI (@ANI) February 28, 2019
इसे भी पढ़ें: देश की चिंता करने की बजाए अपनी पार्टी की चिंता कर रहे हैं मोदी: मायावती
दोनों पार्टियों की सीटें और संख्या 2014 लोकसभा की तरह यथावत रहेंगी, अकाली दल 10 सीटों पर और भाजपा तीन सीटों पर लड़ेगी।’’ बैठक में अमित शाह के अलावा, सुखबीर सिंह बादल और प्रेमसिंह चंदूमाजरा भी उपस्थित थे।
अन्य न्यूज़