गोवा में सामने आये कोविड-19 के 219 नये मामले

cases of Covid 19

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 151 मरीजों को छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही प्रदेश में अबतक 55,989 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 1,980 मरीज उपचाररत हैं।

पणजी। गोवा में शनिवार को 219 नये मरीज सामने आने से प्रदेश में महामारी के मामले बढ़कर 58,803 हो गये जबकि दो मरीजों की मौत हो जाने के बाद अबतक 834 लोगों की इस संक्रमण के चलते जान जा चुकी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसत का लंबी बीमारी के बाद निधन

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 151 मरीजों को छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही प्रदेश में अबतक 55,989 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 1,980 मरीज उपचाररत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘2062 नये परीक्षण होने के साथ ही गोवा में परीक्षण की कुल संख्या बढ़कर 5,51,354 हो गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़