संचार साथी पोर्टल की मदद से 24 लाख व्हाट्सएप अकाउंट किए गए ब्लॉक – केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों, वित्तीय संस्थानों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) और नागरिक योगदानकर्ताओं के साथ संचार साथी पर एक उपयोगी हितधारक बैठक की अध्यक्षता की।
नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 30 जुलाई को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ‘संचार साथी’ ऐप और पोर्टल से जुड़ी उपलब्धियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस पहल के माध्यम से अब तक लगभग 29 लाख मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट किए गए हैं, 5.5 लाख मोबाइल हैंडसेट्स को ब्लॉक किया गया है, 20 हजार बल्क एसएमएस सेंडर्स पर रोक लगाई गई है, और करीब 24 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है।
मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों, वित्तीय संस्थानों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) और नागरिक योगदानकर्ताओं के साथ संचार साथी पर एक उपयोगी हितधारक बैठक की अध्यक्षता की। हम भारत में प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक मजबूत, तेज और अधिक सहयोगात्मक प्रतिक्रिया प्रणाली बनाने के लिए दृढ़ हैं।’’
अन्य न्यूज़












