केरल में कोविड-19 के 25,820 नए मामले, 188 लोगों की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 के 25,820 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,17,911 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 188 लोगों की मौत हो गयी।
तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोविड-19 के 25,820 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,17,911 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 188 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण से अब तक 7,358 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं, उपचार करा रहे 37,316 और लोगों के ठीक हो जाने से अब तक 20,62,635 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी में काम आएंगे यह मेडिकल गैजेट्स, जानें सभी डीटेल्स
उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,77,598 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 91 स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। विज्ञप्ति के मुताबिक मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 3943, एर्नाकुलम में 2771 और पालक्कड़ में 1805 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में 1,13,205 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक 1,87,94,256 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 22.81 प्रतिशत है।
