महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 288 नए मामले, 11 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 30 2021 10:35AM
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 288 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,44,102 हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए।
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 288 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,44,102 हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,020 हो गई।
इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के बाद डीएमके नेता ने भी बिहारियों को लेकर दिया विवादित बयान, बताया कम बुद्धिमान
जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,33,178 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,195 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़