ठाणे की एक इमारत में आग के कारण बिजली के 29 मीटर जलकर खाक

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी, दमकलकर्मी और महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार तड़के एक आवासीय इमारत के मीटर ‘बॉक्स केबिन’ में आग लगने से बिजली के 29 मीटर जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ठाणे के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि साईंनाथ नगर में आनंद टॉकीज के पीछे स्थित चार मंजिला ‘विकास को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ के भूतल पर तड़के चार बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी, दमकलकर्मी और महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग में कुल 29 मीटर जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़