बिहार में कोरोना के सर्वाधिक 2,986 नए मामले, आंकड़ा 50,000 के पार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 31, 2020 8:22PM
नए मामलों में से 535 संक्रमित मरीज पटना के हैं जिसके बाद शहर में संक्रमित मामलों का आंकड़ा 8,764 पहुंच गया। गया में 126, मधुबनी में 122, मुजफ्फरपुर में 124, नालंदा में 146,रोहतास में 156 और वैशाली में 123 नए मामले सामने आए।
पटना। बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 50,000 के पार यानी 50,987 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई।
इस महीने की शुरुआत से ही बिहार में कोविड-19 के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली और मृतक संख्या में चार गुनी वृद्धि हुई रहै। नए मामलों में से 535 संक्रमित मरीज पटना के हैं जिसके बाद शहर में संक्रमित मामलों का आंकड़ा 8,764 पहुंच गया। गया में 126, मधुबनी में 122, मुजफ्फरपुर में 124, नालंदा में 146,रोहतास में 156 और वैशाली में 123 नए मामले सामने आए।#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 31, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 22742 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 33650 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 17038 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66.00 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/oUZjuRsev3
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।