मेरठ के शास्त्रीनगर कुटी चौराहे के पास सांसद कांता कर्दम की गैस एजेंसी के कर्मी से तीन लाख की लूट

सांसद कांता कर्दम

मंगलवार को सरेशाम पीवीएस रोड पर बाइकर्स गैंग ने राज्यसभा सदस्य काता कर्दम की गैस एजेंसी से तीन लाख की रकम लूट ली। सेल्समैन यह रकम लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने जा रहा था। एजेंसी से दो सौ मीटर की दूरी पर ही घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए।

मेरठ,मंगलवार को मेडिकल क्षेत्र में पीवीएस रोड पर कुटी चौराहे के पास राज्यसभा सांसद कांता कर्दम की गैस एजेंसी के कर्मचारी से बदमाशों ने तीन लाख की रकम लूट ली। एजेंसी से दो सौ मीटर की दूरी पर ही घटना को अंजाम देकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची। एसपी सिटी भी एसओजी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीसीटीवी की जांच के लिए टीम को लगाया गया है।

शास्त्रीनगर ए ब्लॉक निवासी सांसद काता कर्दम की मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस रोड पर चेतना गैस एजेंसी है। गैस एजेंसी पर विकास कुमार निवासी शास्त्रीनगर पिछले 12 साल से काम करते हैं। मंगलवार को विकास कुमार अपनी स्कूटी से तीन लाख की रकम बैंक में जमा करने के लिए शाम चार बजे निकले थे। गैस एजेंसी से कुछ दूर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोक लिया। भीड़ के बीच में सड़क पर विकास को तमंचा दिखाते हुए बदमाशों ने तीन लाख की नकदी लूट ली। विकास के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद बदमाश एल ब्लाक चौकी की तरफ से फरार हो गए। सूचना पर काता कर्दम ने एसपी सिटी विनीत भटनागर को काल कर लूट की जानकारी दी। एसपी सिटी और मेडिकल पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। विकास से घटना की पूरी जानकारी ली गई। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धर पकड़ तेज कर दी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़