दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,036 नए मामले, 45 मरीजों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 13 2020 7:38PM
दो से 12 अक्टूबर के बीच रोजाना नए मामलों की संख्या 3,000 से कम रही थी। आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में 48 मरीजों की मौत हुयी थी जो 16 जुलाई के बाद किसी एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या थी।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के कारण 45 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के 3,036 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.14 लाख से अधिक हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दो से 12 अक्टूबर के बीच रोजाना नए मामलों की संख्या 3,000 से कम रही थी। आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में 48 मरीजों की मौत हुयी थी जो 16 जुलाई के बाद किसी एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या थी।
16 जुलाई को दिल्ली में 58 मरीजों की मौत हो गयी थी। पिछले दिन 54,957 नमूनों की जांच की गयी जिससे मंगलवार को 3,036 नए मामलों का पता चला। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 45 और मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी। इस बीच मंगलवार को इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21,490 हो गयी जो एक दिन पहले 20,535 थी। बुलेटिन के अनुसार, नगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,224 हो गयी है।दिल्ली में आज 3,036 नए #COVID19 मामले, 45 मौतें और 2036 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड मामले रिपोर्ट किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2020
कुल मामले 3,14,224 हो गए हैं, जिसमें 5854 मौतें और 2,86,880 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड शामिल हैं। सक्रिय मामले 21,490 हैं। pic.twitter.com/tTNJM0Ls3x
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












