पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,370 नये मामले, संक्रमण के मामले 2,77,049 तक पहुंचे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 6 2020 9:30PM
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में यह बताया गया कि संक्रमण के कारण 63 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,318 हो गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,370 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,049 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में यह बताया गया कि संक्रमण के कारण 63 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,318 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार से 3,036 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 90 प्रतिशत के पास पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल में अब 27,988 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 42,382 नमूनों की जांच की गई है।West Bengal recorded 3,370 new coronavirus cases, 3,036 recoveries and 63 deaths today, taking total cases to 2,77,049 including 2,43,743 recoveries, 5,318 deaths and 27,988 active cases: State Health Department pic.twitter.com/KmQsRGG77f
— ANI (@ANI) October 6, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












