पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,370 नये मामले, संक्रमण के मामले 2,77,049 तक पहुंचे

corona in West Bengal

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में यह बताया गया कि संक्रमण के कारण 63 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,318 हो गई।

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,370 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,049 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में यह बताया गया कि संक्रमण के कारण 63 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,318 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार से 3,036 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 90 प्रतिशत के पास पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल में अब 27,988 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 42,382 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़