हरियाणा में कोरोना के 351 नए मामले, संक्रमण से आठ और लोगों की जान गई

corona cases in Haryana

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के 81 और फरीदाबाद में 49 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 351 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,61,258 हो गए, जबकि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,882 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के 1,005 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8.15 लाख से ज्यादा हुई

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के 81 और फरीदाबाद में 49 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 4,040 है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.35 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़