त्रिपुरा में कोरोना के 36 नये मामले, 84 लोग संक्रमण मुक्त हुए

corona in Tripura

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में फिलहाल 1,799 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं 28,130 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

अगरतला। त्रिपुरा में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के जितने नए मामले सामने आए हैं, उनसे कहीं ज्यादा महामारी से स्वस्थ हुए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं जबकि 84 लोग इससे उबरे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 30,293 है। इनमें से 341 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में फिलहाल 1,799 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं 28,130 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़