सीधी बस हादसा मामले में मुख्यमंत्री चौहान ने चार अधिकारियों को निलंबित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी बस दुर्घटना के सही कारण का तो जांच के बाद पता चलेगा पर आम जनता से जो फीडबैक (प्रतिपुष्टि) मिला है, उसके आधार पर छुहिया घाटी की रोड खराब होने तथा बार-बार जाम लगने के कारण बस को मार्ग बदलना पड़ा।
सीधी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश के सीधी बस हादसे के मामले में मध्यप्रदेश रोड कॉरपोरेशन के मंडलीय प्रबंधक (डीएम) सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। चौहान ने सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राहत तथा बचाव कार्य की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘सीधी बस दुर्घटना के सही कारण का तो जांच के बाद पता चलेगा पर आम जनता से जो फीडबैक (प्रतिपुष्टि) मिला है, उसके आधार पर छुहिया घाटी की रोड खराब होने तथा बार-बार जाम लगने के कारण बस को मार्ग बदलना पड़ा। इसलिए मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) के डीएम, एजीएम तथा प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’
इसे भी पढ़ें: सीधी बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 49, बाणसागर नहर से बुधवार सुबह दो और शव मिले
उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी होने तथा बस के निर्धारित मार्ग से दूसरे मार्ग में जाने का दोषी मानते हुए जिला परिवहन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। चौहान ने कहा, इन चारों अधिकारियों को मैं निलंबित कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपीआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी गुरूवार को यहां आएंगेऔर15 दिन में घाटी में आवश्यक सुधार कार्य कराया जाएगा। इस रोड पर खतरनाक मोड़ को समाप्त करने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनेगी।
इसे भी पढ़ें: सीधी बस हादसा: अंतिम क्षण में चालक ने बदला मार्ग, एक परिवार के सदस्यों की बहादुरी ने बचाई छह लोगों की जान
उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें हमने खोया है, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। पर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। आज (बुधवार को) उन्हें सात लाख रुपये की तत्काल सहायता दी गई है। दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को उनकी स्थिति के अनुसार सहायता दी जाएगी।’’ मालूम हो कि मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और अपना मार्ग बदलकर जाते समय नहर में गिर गई थी। इस हादसे में चालक सहित छह लोगों को वहां मौजूद 16 से 22 साल के पांच युवकों ने बचा लिया था।
अन्य न्यूज़