राम कदम सहित अर्नब की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे 4 लोगों को हिरासत में लिया गया

Ram Kadam

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में मरीन ड्राइव पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े 2018 के एक मामले में रायगढ़ पुलिस द्वारा गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

मुंबई। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में अधिकारियों से बिना अनुमति लिए शुक्रवार को मंत्रालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में मरीन ड्राइव पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े 2018 के एक मामले में रायगढ़ पुलिस द्वारा गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिण मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी को अभी जमानत नहीं, उच्च न्यायालय में सुनवायी शनिवार को रहेगी जारी

प्रदर्शनकारी 47 वर्षीय टीवी पत्रकार को तत्काल रिहा करने की भी मांग कर रहे थे। गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन 1) शशिकुमार मीणा ने कहा, भाजपा विधायक राम कदम को तीन अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया क्योंकि वे बिना अनुमति लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें मरीन ड्राइव पुलिस थाने लाया गया और बाद में छोड़ दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़