Karur Stampede में 40 मौतें, रिटायर्ड जज Aruna Jagadeesan ने जांच शुरू की

तमिलनाडु के करूर में विजय की चुनावी रैली में मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत के बाद, सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन ने घटनास्थल का विस्तृत जाँच के लिए दौरा किया। राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग का उद्देश्य इस भीषण हादसे की कमियों को दूर कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके।
तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) नेता और अभिनेता विजय की चुनावी रैली में शनिवार शाम मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीश अरुणा जगदीशन ने इस भीषण हादसे की विस्तृत जांच के लिए रविवार को भगदड़ स्थल का दौरा किया। न्यायाधीश अरुणा जगदीशन ने कहा, 'कमियों को दूर करने के लिए आयोग का गठन किया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।'
इसे भी पढ़ें: Karur Stampede । 39 मौतों के बाद विजय की TVK पार्टी के नेताओं पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
करूर कलेक्टर ने एडीजीपी (कानून व्यवस्था) एस डेविडसन देवसिरवथम के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया, 'भगदड़ में अब तक कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है।'
इसे भी पढ़ें: Karur Stampede पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित
उन्होंने आगे बताया, 'मुख्यमंत्री रात में तुरंत पहुंचे और घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। अस्पताल में एक हेल्प डेस्क खोला गया है... तमिलनाडु सरकार ने और मौतें रोकने के लिए कदम उठाए हैं।'
यह त्रासदी तब हुई जब टीवीके प्रमुख विजय एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे और अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
अन्य न्यूज़












