उत्तर प्रदेश में कोरोना से 41 और मरीजों की मौत, 2464 नए मामले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 17 सितम्बर से उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 41 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,755 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2464 नए मामले सामने आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 17 सितम्बर से उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। राज्य में इस वक्त 29,364 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 92.17 प्रतिशत हो गयी है। मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 47 हजार 12 नमूनों की जांच की गयी थी।पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2464 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 29,364 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,25,356 हो गई है। कोविड रिकवरी दर 92.17% हो गई है :यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/8TpfBTpc61
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2020
अन्य न्यूज़












