मोदी और ट्रंप की वार्ता में 5 क्षेत्रों पर चर्चा, नहीं उठा CAA और NRC का मुद्दा

नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका ने पांच मुख्य क्षेत्रों - सुरक्षा, रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, दोनों देशों की जनता के स्तर पर संपर्क को लेकर व्यापक वार्ता की और राष्ट्रपति ट्रंप ने रक्षा क्षेत्र में भारत को उच्च प्राथमिकता देने का अश्वासन दिया । विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। श्रृंगला ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों देशों ने मादक पदार्थ की तस्करी और होमलैंड से जुड़े मुद्दे पर कार्य समूह बनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा द्विपक्षीय सहयोग के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक के रूप में सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: 3 अरब डॉलर के अत्याधुनिक अमेरिकी सैन्य उपकरण खरीदेगा भारत: राष्ट्रपति ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा क्षेत्र में खरीद, प्रौद्योगिकी, संयुक्त गठजोड़ में भारत को उच्च स्थान देने का आश्वासन दिया है।’’श्रृंगला ने बताया कि इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पांच घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई जिसमें वैश्विक परिप्रेक्ष्य और खास कर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संपर्क का विषय भी सामने आया। विदेश सचिव ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच वार्ता में पाकिस्तान की भी चर्चा हुयी।
इसे भी पढ़ें: देश को आग लगाने वाले दंगाई क्या नागरिकता पाने के हकदार हैं ?
भारतीय पक्ष ने आईटी क्षेत्र में भारतीय पेशेवरों के योगदान को रेखांकित करते हुए एच1बी वीजा का मुद्दा उठाया। सीएए, धार्मिक आजादी पर एक सवाल के जवाब में श्रृंगला ने कहा कि सीएए का मुद्दा नहीं उठा। दोनों पक्षों ने बहुलवाद, विविधता को भारत एवं अमेरिका को जोड़ने वाला कारक बताते हुए इसकी सराहना की।
Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla: We did share that there has been great deal of positive development in Jammu and Kahsmir. Recently, we have had two groups of envoys visiting J&K including Kenneth Juster, US Ambassador to India. pic.twitter.com/puGOLlMgxA
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अन्य न्यूज़