पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की करेगी जांच

5-member committee headed ex-judge Indu Malhotra probe PM Modi security breach
रेनू तिवारी । Jan 12 2022 11:30AM

सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कथित उल्लंघन की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की है।सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सभी मौजूदा जांच पर रोक लगाने के बाद पांच सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की।

 सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कथित उल्लंघन की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की है।सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सभी मौजूदा जांच पर रोक लगाने के बाद पांच सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की। जिसको लेकर कहा कि न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ​​उस समिति की अध्यक्षता करेंगी जो पीएम मोदी की सुरक्षा में कथित चूक की जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें: समाजावादी पार्टी में उभर रहे जनसालाब से बीजेपी को क्यों हो रही है घबराहट? अखिलेश यादव का बयान

 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में बनी समिति

उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में ‘चूक’ की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में उच्चतम न्यायालय ने एनआईए के आईजी, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को जांच समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया।

उच्चतम न्यायालय ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दस्तावेज न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ​​को सौंपने का निर्देश दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़