भारत में एक दिन में कोविड-19 के 50,848 नए मामले, 1,358 लोगों ने तोड़ा दम

 covid-19 in India
रेनू तिवारी । Jun 23 2021 10:25AM

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 50,848 नए मामले आए तथा संक्रमण के कारण 1,358 लोगों ने जान गंवा दी। इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले 3,00,28,709 पर पहुंचे और मृतकों की संख्या 3,90,660 हुई।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 50,848 नए मामले आए तथा संक्रमण के कारण 1,358 लोगों ने जान गंवा दी। इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले 3,00,28,709 पर पहुंचे और मृतकों की संख्या 3,90,660 हुई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,43,194 रह गई। एक दिन पहले (मंगलवार को), देश ने 91 दिनों में पहली बार 42,640 पर 50,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किए थे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कंपनी कोवैक्सीन टीके खरीदने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के सौदे की जांच कर रहा है ब्राजील 

शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने सबसे अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं, वे केरल हैं जिनमें 12,617 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 8,470 मामले, तमिलनाडु में 6,895 मामले, आंध्र प्रदेश में 4,169 मामले और कर्नाटक में 3,709 मामले हैं। इन पांच राज्यों से 70.52 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल 24.81 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। 

इसे भी पढ़ें: बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया 

इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोविड -19 संक्रमण के कारण 1,358 और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसमें महाराष्ट्र (482) में अधिकतम हताहत हुए, इसके बाद तमिलनाडु में 194 दैनिक मौतें हुईं। कोविड -19 के कारण राष्ट्रव्यापी टोल अब बढ़कर 3,90,660 हो गया है। भारत का सक्रिय केसलोएड अब 19,327 घटकर 6,43,194 रह गया है जो 82 दिनों में सबसे कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़