तमिलनाडु के ईरोड में हाथी ने 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचला, मौत

elephant
ANI

पलानीअप्पन के साथ मंगलवार शाम को कडम्बूर जंगल के अंदर स्थित मादेश्वरम मंदिर जा रहा था। जब वे गुथियालथुरपल्लम क्षेत्र के पास पहुंचे तो जंगल से एक बड़ा हाथी बाहर आया और उन पर हमला कर दिया।

सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में एक हाथी द्वारा कुचले जाने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वन अधिकारियों के अनुसार, कालियप्पन नामक एक श्रमिक अपने रिश्तेदार पलानीअप्पन के साथ मंगलवार शाम को कडम्बूर जंगल के अंदर स्थित मादेश्वरम मंदिर जा रहा था। जब वे गुथियालथुरपल्लम क्षेत्र के पास पहुंचे तो जंगल से एक बड़ा हाथी बाहर आया और उन पर हमला कर दिया।

इस दौरान पलानीअप्पन भागने में सफल रहा लेकिन हाथी द्वारा कुचले जाने से कालियप्पन की मौत हो गई। पलानीअप्पन ने ग्रामीणों को हाथी के हमले के बारे में सूचित किया। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और कडम्बूर वन क्षेत्र के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद वो कालियप्पन को सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कडम्बूर वन क्षेत्र के अधिकारियों ने घटना दर्ज कर ली है और कडम्बूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़