ओडिशा में कोरोना के 6,097 नए मामले, 44 और लोगों की मौत

corona

नए मामलों में से 3,446 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 2,651 मामले स्थानीय संपर्क का पता लगाने के दौरान जानकारी में आए। खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 1,017 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद कटक में 647 और जाजपुर में 434 मामले सामने आए।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 6,097 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,37,226 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,167 हो गई। नए मामलों में से 3,446 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 2,651 मामले स्थानीय संपर्क का पता लगाने के दौरान जानकारी में आए। खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 1,017 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद कटक में 647 और जाजपुर में 434 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील बीएसएल की पहल, ओडिशा में 100 बेड वाला कोविड अस्पताल बनाया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर 44 और कोविड-19 मरीजों की मौत की जानकारी साझा की। बुधवार को 8,032 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो गए और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,64,673 हो गई। राज्य में अब 69,333 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में लोगों को कोविड-19 टीके की 86,45,298 खुराक दी गई हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने दवा दुकानों के मालिकों और उनके कर्मचारियों को भी टीके की खुराक देने का निर्णय लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़