पंजाब में कोरोना से 68 और लोगों की मौत, 2628 नये मामले

Punjab

राज्य में अभी 19,787 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अनुसार इस संक्रमण से 2,151 और लोग स्वस्थ हो गये जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 57,536 हो गई है।

चंडीगढ़। पंजाब में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,628 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 79,679 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 68 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2,356 हो गई। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में 11, पटियाला में 10, भटिंडा और जालंधर में छह-छह, लुधियाना में पांच, कपूरथला में चार और फाजिल्का, होशियारपुर, मोहाली, पठानकोट तथा संगरूर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से 63 और लोगों की मौत, 2,526 नये मामले

इसके अनुसार रूपनगर, मोगा, मनसा में दो-दो लोगों और बरनाला, फरीदकोट, गुरदासपुर, एसबीएस नगर और तरनतारन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 19,787 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अनुसार इस संक्रमण से 2,151 और लोग स्वस्थ हो गये जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 57,536 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़