पंजाब में कोरोना से 63 और लोगों की मौत, 2,526 नये मामले

punjab

कोविड 19 से 1,402 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 53,308 पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब में अभी 19,096 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 13,32,564 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चंडीगढ़। पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई जबकि संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, लुधियाना में 12,जालंधर में आठ, बठिंडा और पटियाला में सात-सात, होशियारपुर में पांच,तरण-तारण और संगरूर में चार-चार, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और मुक्तसर में दो-दो जबकि फरीदकोट, मोहाली, मोगा और फिरोजपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार का ऐलान, अब केवल रविवार को रहेगा लॉकडाउन

इसके अनुसार, इस बीमारी से 1,402 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 53,308 पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब में अभी 19,096 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 13,32,564 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़