लद्दाख में हिमस्खलन में फंसे 71 पर्यटकों को बचाया गया: सेना
[email protected] । Mar 28 2017 2:40PM
जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चांग ला दर्रा और तांगत्से गांव के बीच हिमस्खलन के कारण फंसे 21 महिलाओं और बच्चों समेत 71 पर्यटकों को सेना ने बचा लिया है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चांग ला दर्रा और तांगत्से गांव के बीच हिमस्खलन के कारण फंसे 21 महिलाओं और बच्चों समेत 71 पर्यटकों को सेना ने बचा लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘पूर्वी लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने चांग ला और तांगत्से के बीच हिमस्खलन के कारण चांग ला दर्रा में फंसे लोगों की मदद की।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘21 महिलाओं और बच्चों सहित 71 पर्यटकों को बचा लिया गया और उन्हें चिकित्सीय सहायता, भोजन, कपड़े और रहने की जगह मुहैया करायी गयी।’’ बहरहाल, प्रवक्ता ने इसकी जानकारी नहीं दी कि यह हादसा कब हुआ।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़