इस व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 25 साल पुराना उधार चुकाने आंध्रप्रदेश से सूरत आए पिता और बेटे

loan
निधि अविनाश । Mar 9 2022 1:04PM

कपड़ा व्यापारी चंद्रशेखर राव ने साल 1997 में कई व्यापारियों से उधार पर कपड़े खरीदे थे लेकिन भारी नुकसान होने के बाद राव ने दुकान बंद करी दी और कहीं और चले गए। कुछ दिनों बाद लोग अपना उधार लेना भूल गए। इसी उधारी को 25 साल बाद राव ने अपने बेटे शेखरराव के साथ बुधवार को चुकाया।

सूरत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको पढ़कर आप भी इस शख्स की जमकर तारीफ करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण भारत में आंध्रप्रदेश स्थित विजयवाड़ा कपड़ा मंडी के एक 75 वर्षीय व्यापारी ने पुराना उधार चुकाया है। हैरानी की बात तो यह है कि,यह उधार एक या दो दिन का नहीं बल्कि 25 साल पुराना है। व्यापारी अपने बेटे के साथ आधे दर्जन कपड़े व्यापरियों को उनके पैसे लौटाने सूरत आया था।

बताया जा रहा है कि, यह उधार कुल 12 लाख का था। कई व्यपारी तो इस उधारी को भूल भी गए थे लेकिन अपनी ईमानदारी दिखाते हुए 75 वर्षीय व्यापारी ने एक नहीं बल्कि आधे दर्जन व्यापारियों के पैसे लौटाए। उधारी चुकाने को लेकर शख्स की काफी तारीफ भी की जा रही है क्योंकि, सूरत कपड़ा मार्केट में आए दिन लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से लोग काफी चौंक गए है। 

इसे भी पढ़ें: अपनी जमीन के लिए भटक रहा है बुजुर्ग, जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर के पैरों पर गिरा

जानकारी के लिए बता दें कि, कपड़ा व्यापारी चंद्रशेखर राव ने साल 1997 में कई व्यापारियों से उधार पर कपड़े खरीदे थे लेकिन भारी नुकसान होने के बाद राव ने दुकान बंद करी दी और कहीं और चले गए। कुछ दिनों बाद लोग अपना उधार लेना भूल गए। इसी उधारी को 25 साल बाद राव ने अपने बेटे शेखरराव के साथ बुधवार को सूरत के कपड़ा मंडी में चुकाया। जिन-जिन व्यापारियों का रम बकाया था उन सभी के पास जाकर हाथ जोड़कर रकम लौटाए। कई व्यापारियों को अपनी बकाया राशि याद तक नहीं थी इसलिए राव ने जितनी करम लौटाई उसी को सबने सही मानकर रख लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़