हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 32,198 हुए

Himachal Pradesh

राज्य में फिलहाल 6,980 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त कार्यालय में बृहस्पितवार को 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 481 हो गई है जबकि वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा तथा कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना तथा बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 60 हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया ट्रेनिंग

विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि 23 संक्रमित दूसरे राज्यों में चले गए हैं। राज्य में फिलहाल 6,980 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त कार्यालय में बृहस्पितवार को 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़