बिहार में कोरोना वायरस से 80 की मौत, 15853 नए मामले सामने आए

corona virus

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान मुख्य सचिव समेत 80 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 2560 हो गयी।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान मुख्य सचिव समेत 80 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 2560 हो गयी। प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 470317 हो गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर शोक और गहरी संवेदना व्यक्त की है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर पाकिस्तान शहरों में लॉकडाउन लगाएगा: मंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार सुकांत नागार्जुन तथा रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर भी शोक जताया स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 80 मरीजों की मौत हो गयी जबकि बृहस्पतिवार अपराहन चार बजे से शुक्रवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15853 नए मामले प्रकाश में आए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ, भारत की यात्रा करने वालों की अमेरिका में एंट्री बैन

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक बिहार मेंसंक्रमितों की संख्या 470317पर पहुंच गयी है। इनमें से 362356 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। बिहार में शुक्रवार को 45 वर्ष से उपर के 74614 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 7153900 लोग टीका ले चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़