दिल्ली के सरोज अस्पताल के 80 स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर्स कोरोना वायरस से संक्रमित

Hospital
रेनू तिवारी । May 10 2021 9:31AM

दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगभग 80 चिकित्सा कर्मियों सहित डॉक्टर्स पिछले महीने में कोरोनोवायरस से संक्रमित पाये गये हैं। एक अस्पताल के अंदर इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या डराने वाली है।

दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगभग 80 चिकित्सा कर्मियों सहित डॉक्टर्स पिछले महीने में कोरोनोवायरस से संक्रमित पाये गये हैं। एक अस्पताल के अंदर इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या डराने वाली है। कोरोनो वायरस का टीका लगवा चुके सर्जन डॉ एके रावत का शनिवार को COVID -19 से निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके भारद्वाज ने बताया, '' अप्रैल से मई के बीच लगभग 80 मेडिकल स्टाफ ने सकारात्मक परीक्षण किया है। डॉ भारद्वाज ने कहा कि डॉ. रावत इस संक्रमण से जूझ रहे थे। वह (डॉ. रावत) काफी बहादुर थे, वह लड़ रहे थे। उन्होंने कहा ' मैं ठीक रहूंगा क्योंकि मुझे कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।  गंभीर खबर ऐसे समय में आई है जब कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि और रोगी संख्या में वृद्धि के कारण शहर के अस्पताल अभिभूत हैं।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: घर पर होगी शराब की डिलिवरी, राज्य सरकार ने दी ऑनलाइन बिक्री की अनुमति  

सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने पिछले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसमें गंभीर रूप से बीमार कोविड रोगियों के इलाज में ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति के लिए दिशा-निर्देश मांगे गए थे।  ऑक्सीजन की कमी के कारण सेकड़ों  लोगों की जान खतरें में थी। अब ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन हमेशा चिंता रहती है कि हमें ऑक्सीजन का अगला स्टॉक कब मिलेगा।" 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटी और धार्मिक संगठन लोगों की मदद को आगे आए  

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण का आकलन करने के लिए 12-सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य बल के गठन का आदेश दिया।कोरोनोवायरस की एक घातक दूसरी लहर से परेशान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिबंधों को सख्त बनाते हुए 17 मई तक शहर में तालाबंदी को आगे बढ़ा दिया। यहां तक ​​कि मेट्रो सेवाओं को भी इस बार निलंबित कर दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़