महाराष्ट्र में स्थानीय लोगों को निजी नौकरियों में मिल सकता है 80 फीसदी कोटा

महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने यह घोषणा विधान भवन में विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए की।
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कानून लाकर स्थानीय लोगों के लिये निजी नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करेगी। कोश्यारी ने यह घोषणा विधान भवन में विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए की।
इसे भी पढ़ें: ठाकरे का फडणवीस पर तंज, बोले- मैंने कभी नहीं कहा ''मै वापस लौटूंगा''
उन्होंने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महा विकास आघाडी सरकार बेरोजगारी को लेकर चिंतित है।
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray receives Governor Bhagat Singh Koshyari at Vidhan Bhavan. Governor Koshyari will address the state assembly shortly. pic.twitter.com/sEwJnD3ydu
— ANI (@ANI) December 1, 2019
अन्य न्यूज़












