दिल्ली में कोरोना के 804 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 12 मौतें, 1.5 फीसदी हुआ पॉजिटिविटी रेट

Delhi corona

राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,51,320 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 26,072 पर पहुंच गयी है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 804 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,51,320 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 26,072 पर पहुंच गयी है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में खतरनाक साबित क्यों नहीं हुआ ओमिक्रॉन वैरियंट, अध्ययन में पता चला

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 920 नये मामले सामने आये थे जबकि 13 लोगों की मौत हो गयी थी तथा संक्रमण दर 1.68 फीसद थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है,13 जनवरी को सबसे अधिक 28,867 मामले सामने आए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़