महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, वाजे के पूर्व सहकर्मी समेत 86 पुलिसकर्मियों का तबादला

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 24, 2021 9:45AM
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई में वाजे के सहकमी एपीआई रियाजुद्दीन काजी को स्थानीय हथियार इकाई में भेज दिया गया है, जो कि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण विभाग है।
मुंबई। मुंबई के 86 अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया, जिनमें वह सहायक पुलिस निरीक्षक भी शामिल है, जिससे सचिन वाजे मामले में एनआईए ने पूछताछ की थी।
इसे भी पढ़ें: मनसुख हिरन की हत्या में शामिल था सचिन वाजे, उसकी हिरासत मांगेंगे: एटीएस प्रमुख
शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई में वाजे के सहकमी एपीआई रियाजुद्दीन काजी को स्थानीय हथियार इकाई में भेज दिया गया है, जो कि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण विभाग है। उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के 65 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।