पंजाब में कोरोना वायरस से 894 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, 29 और ने गंवाई जान

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 5 2020 10:11PM
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिन 29 लोगों की मौत हुई उनमें लुधियाना के नौ, पटियाला के पांच, जालंधर के चार, गुरदासपुर के तीन, संगरुर के दो और अमृतसर-फरीदकोट-फिरोजपुर-मनसा-कपूरथला- रूपनगर का एक-एक मरीज शामिल है।
चंडीगढ़। पंजाब में बुधवार को 894 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19,856 हो गई है। वहीं इस अवधि में 29 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 491 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिन 29 लोगों की मौत हुई उनमें लुधियाना के नौ, पटियाला के पांच, जालंधर के चार, गुरदासपुर के तीन, संगरुर के दो और अमृतसर-फरीदकोट-फिरोजपुर-मनसा-कपूरथला- रूपनगर का एक-एक मरीज शामिल है।
बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को आए 894 नये मामलों में लुधियाना के 303, पटियाला के 185, जालंधर के 101, अमृतसर के 53, बरनाला के 33, बठिंडा के 29 और मोहाली के 27 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधिक में 452 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 12,943 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस समय 6,422 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं 148 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अबतक 6,22,127 नमूनों की जांच पंजाब में की गई है।पंजाब में 894 नए #COVID19 मामले और 29 मौतें दर्ज की गई, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 19,856 है जिसमें 6,422 सक्रिय मामले, 491 मौतें और 12,943 डिस्चार्ज शामिल हैं :राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/fibQDqqPUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












