लोकसभा चुनाव 2019: 13 राज्यों की 97 सीटों पर थमा प्रचार का शोर

97-seats-of-13-states-campaign-ends
अभिनय आकाश । Apr 16 2019 6:58PM

दूसरे चरण में तेरह राज्यों की 97 सीटों के लिए गुरुवार को डाले जाएंगे वोट जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर हैं।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार के दौरान रैलियां, रोड शो, जनसभायें आयोजित की गयीं और झंडे तथा पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये। उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने की भी भरपूर कोशिश की।

13 राज्यों की 97 सीटों पर गुरूवार को होगी वोटिंग

दूसरे चरण में तेरह राज्यों की 97 सीटों के लिए गुरुवार को डाले जाएंगे वोट। जिसमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तर प्रदेश की आठ, कनार्टक की 14, महाराष्ट्र की 10, पश्चिम बंगाल की तीन, असम की 5, छत्तीसगढ़ की तीन, मणिपुर की एक, ओडिशा की पांच, त्रिपुरा की एक पुडुचेरी की एक सीट शामिल है। दूसरे चरण में 97 सीटों पर कुल 1635 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 

इसे भी पढ़ें: पुणे सीट से भाजपा-कांग्रेस ने उतारा नया चेहरा

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर हैं। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौडा, बीजेपी नेता हेमा मालिनी, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कांग्रेस के राजबब्बर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण तथा द्रमुक नेता कनिमोझी जैसे अनेक प्रमुख उम्मीदवार अपनी किस्मत की आजमाइश कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़