भिवंडी में मेट्रो लाइन- 5 के साथ बनेगा फ्लाईओवर: मुख्यमंत्री फडणवीस

Fadnavis
ANI

ठाणे जिला प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मेट्रो लाइन-5, नए फ्लाईओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कार्यों के एक साथ कार्यान्वयन से भिवंडी शहर के समग्र विकास को गति मिलेगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यातायात संबंधी समस्याओं को दूर किए जाने के मकसद से ठाणे-भिवंडी-कल्याण भूमिगत मेट्रो रेल लाइन- 5 के साथ-साथ एक फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेट्रो लाइन-5 को कल्याण से उल्हासनगर और आगे अंबरनाथ के पास चिखलोली तक विस्तारित करने की योजना की भी घोषणा की। इससे जिले के इन क्षेत्रों के निवासियों के लिए बेहतर संपर्क सुनिश्चित होगा।

ठाणे जिला प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मेट्रो लाइन-5, नए फ्लाईओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कार्यों के एक साथ कार्यान्वयन से भिवंडी शहर के समग्र विकास को गति मिलेगी।

विज्ञप्ति में फडणवीस के हवाले से कहा गया है कि सड़क चौड़ीकरण परियोजना भिवंडी के लोगों के लिए मेट्रो रेल लाइन जितनी ही महत्वपूर्ण है और इसे तत्काल शुरू किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़