ईरान से लाए गए 277 लोगों का समूह जोधपुर पहुंचा, भारतीय सेना दे रही है सेवा

corona

ईरान से लाए गए 277 लोगों में से 273 तीर्थयात्री हैं और इनमें से 149 महिलाएं और बच्चियां हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी वेलनेस फेसिलिटी’ में सेना के चिकित्सकों की एक समर्पित टीम है जो ईरान से लाए गए लोगों के यहां रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य संबंधी पैमानों पर लगातार नजर रखेगी।

जयपुर। कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से लाए गए 277 लोगों का समूह बुधवार की तड़के राजस्थान के जोधपुर हवाई अड्डा पहुंचा। एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि ईरान से इन लोगों के यहां पहुंचने पर सभी की प्रारंभिक जांच की गई और उसके बाद उन्हें जोधपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित ‘आर्मी वेलनेस फेसिलिटी’ ले जाया गया। सेना ने जोधपुर के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के समन्वय से पर्याप्त चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक प्रबंध किए हैं ताकि ईरान से लाए गए लोगों को यहां रहने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें रोग से लड़ने के लिए चिकित्सकीय मदद दी जा सके।

इसे भी पढ़ें: गोवा में कोरोना वायरस से तीन लोग संक्रमित पाये गये

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से लाए गए 277 लोगों में से 273 तीर्थयात्री हैं और इनमें से 149 महिलाएं और बच्चियां हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी वेलनेस फेसिलिटी’ में सेना के चिकित्सकों की एक समर्पित टीम है जो ईरान से लाए गए लोगों के यहां रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य संबंधी पैमानों पर लगातार नजर रखेगी। सेना मौजूदा समय में भी मानेसर, जैसलमेर और जोधपुर में ईरान, इटली और मलेशिया से लाए गए गए लोगों को चिकित्सा सेवा दे रही है।

इसे भी पढ़ें: यात्री डिब्बों और केबिन को आइसोलेशन वार्ड के लिए देने पर विचार कर रहा रेलवे

प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने एक बयान में बताया कि चीन के वुहान और जापान से लाए गए लोगों को पूरे नियम-कानून का पालन करते हुए छुट्टी दी जा चुकी है। इन स्थानों पर रखे गए 1,200 लोगों, चिकित्साकर्मियों और चालक दल के सदस्यों में से अब तक एक संक्रमित मामला आया है। इसमें वायु सेना के सेवा प्रतिष्ठान हिंडन का मामला शामिल नहीं है। इसके अलावा सेना की चिकित्सीय सुविधा इकाई झांसी, बिन्नागुरी और गया में तैयार है। यहां 1,600 बिस्तरों की क्षमता है। उन्होंने बताया कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्थान तैयार किए जा रहे हैं और इसमें भारतीय वायु सेना और थल सेना की सेवा सुविधा शामिल नहीं है। वहीं रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया आयुध फैक्ट्री बोर्ड ने भी 285 बिस्तर तैयार किए हैं। ईरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़