Delhi Metro की यलो लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की

Delhi Metro
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जांच शुरू की गयी। उन्होंने कहा, ‘‘पता चला कि व्यक्ति ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।’’

दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन पर बुधवार को एक स्टेशन पर ट्रेन के सामने कथित रूप से कूदकर 39 साल के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली जिसे कैंसर की बीमारी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन में यह घटना होने के बाद ट्रेन सेवाओं में करीब 35 मिनट की देरी हुई। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार व्यक्ति अपनी बीमारी से परेशान था लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यलो लाइन मिलेनियम सिटी सेंटर-गुरुग्राम और दिल्ली के समयपुर बादली मेट्रो स्टेशनों को जोड़ती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजीव चौक थाने में इस घटना को लेकर फोन आया था।

पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जांच शुरू की गयी। उन्होंने कहा, ‘‘पता चला कि व्यक्ति ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।’’

मुकुंदपुर निवासी इस व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति पहले पेंटर का काम करते थे लेकिन कैंसर से ग्रस्त होने की वजह से इन दिनों वह काम नहीं कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि मृतक की जेब से बरामद हुई एक पर्ची में फोन नंबर लिखा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़