28 साल बाद घर लौटा शख्स, सरकारी कागज़ात ने सुलझाई 28 साल पुरानी 'मिसिंग पर्सन' मिस्ट्री!

Muzaffarnagar
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Jan 1 2026 9:19PM

मुजफ्फरनगर के बलकराम मोहल्ले में 28 साल बाद शरीफ का घर लौटना एक भावुक क्षण बन गया, शुरुआती पत्नी की मृत्यु के बाद पश्चिम बंगाल में दूसरी शादी कर चले गए थे। सरकारी कागजी प्रक्रिया ने उन्हें वापस आने पर मजबूर किया, जिससे खोया हुआ संपर्क एक बार फिर स्थापित हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। यहां मोहल्ला बलकराम में रहने वाले शरीफ लगभग 28 साल बाद अचानक अपने घर लौटे, जिससे परिवार और मोहल्ले में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

बता दें कि शरीफ वर्ष 1997 में अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी कर पश्चिम बंगाल चले गए थे। शुरुआती कुछ समय तक परिवार से लैंडलाइन फोन के ज़रिए संपर्क बना रहा, लेकिन धीरे-धीरे संपर्क पूरी तरह टूट गया। समय बीतने के साथ परिवार ने मान लिया कि शायद अब वे इस दुनिया में नहीं रहे।

मौजूद जानकारी के अनुसार, हाल ही में चल रही सरकारी एसआईआर प्रक्रिया के तहत जरूरी दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ी, जिसके चलते शरीफ करीब दो दिन पहले अपने पैतृक घर खताुली पहुंचे। जैसे ही उनके लौटने की खबर फैली, रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल भावुक हो गया।

परिजनों ने बताया कि पिछले 15 से 20 वर्षों तक उन्होंने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और आसनसोल समेत कई इलाकों में उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अचानक उनके लौटने की खबर पर पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ।

शरीफ ने बताया कि सीमित संसाधनों और संचार सुविधाओं की कमी के कारण वह परिवार से संपर्क नहीं रख पाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कागज़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह दोबारा पश्चिम बंगाल लौट गए हैं, जहां वह पिछले कई वर्षों से पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे हैं।

गौरतलब है कि इस दौरान उन्हें यह भी पता चला कि बीते वर्षों में परिवार के कई सदस्य इस दुनिया से जा चुके हैं, जिससे वे भावुक हो उठे। गांव में यह घटना लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही और लोगों ने इसे किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं बताया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़