नासिक में आदिवासी श्रमिक के लापता होने का विरोध कर रही भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव किया

stone pelting
ANI

भीड़ ने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शनिवार सुबह भीड़ ने पुलिस थाने में घुसने की कोशिश की। जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, तो प्रदर्शनकारियों ने थाने पर पथराव कर दिया।

 महाराष्ट्र के नासिक में एक आदिवासी श्रमिक के लापता होने के बाद पिता-पुत्र के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज करने की मांग कर रही भीड़ ने पुलिस पर जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कलवण पुलिस थाने पर पथराव किया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विठोबा गुलाबराव पवार के परिजन और अन्य लोग पिछले कुछ दिनों से थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा, “श्रमिक विठोबा पवार शुक्रवार से लापता है। परिजनों का दावा है कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसके नियोक्ता बाबू त्रिंबक शिंदे तथा उनके बेटे राहुल शिंदे ने पवार के साथ मारपीट की।”

अधिकारी ने बताया, “पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही भीड़ ने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शनिवार सुबह भीड़ ने पुलिस थाने में घुसने की कोशिश की। जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, तो प्रदर्शनकारियों ने थाने पर पथराव कर दिया।” उन्होंने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार घायल हो गए, जबकि कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़