पहली बार चाय वाले ने खरीदा मोबाइल फोन, गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए लाया घर; देखें वीडियो

A person selling tea bought a mobile phone for the first time

मप्र में चाय बेचने वाले एक व्यक्ति ने पहली बार मोबाइल फोन खरीदा।इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।

शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे में चाय वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाईश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचता है। उसने अपनी बेटी की ख्वाईश पूरा करने के लिए सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपए में खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह जुलूस निकाला।

इसे भी पढ़ें: 41 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने साड़ी के साथ इतना सेक्सी ब्लाउज पहनकर करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- सेक्सी बॉम्ब

मुरारी ने बताया, ‘‘मेरे घर में पहली बार मोबाइल फोन आया तो दुकानदार की दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर आया। इस जुलूस में एक बग्गी भी थी, जिसमें मैं अपनी बेटी को बिठाकर लाया।’’ उन्होंने कहा कि उसके बाद ‘‘मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी।’’ मुरारी ने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल फोन को ईएमआई पर लिया है। उन्होंने बताया, ‘‘मेरी 5 साल की बच्ची है। वह मुझसे दो साल से बोल रही थी कि पापा आप शराब बहुत पीते हो। आप शराब पीना कम कर दो और इससे जो पैसे बचेंगे उससे मुझे एक मोबाइल फोन दिला देना।’’ मुरारी कहा, ‘‘मैंने बच्ची से बोला था, बेटी चिंता मत करो। हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़