विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक प्रोफेसर को हिरासत में लिया

professor
Prabhasakshi

हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को एक विदेशी विद्यार्थी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रोफेसर (62) के खिलाफ छात्रा का शील भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को एक विदेशी विद्यार्थी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रोफेसर (62) के खिलाफ छात्रा का शील भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विश्वविद्यालय के एक अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज कराया गया।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस ने भरा जीत का दम, गहलोत बोले- भाजपा के खिलाफ राज्य में मजबूत सत्ता विरोधी लहर

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता स्नातकोत्तर की छात्रा है और वह अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं कर पा रही है, इसलिए उसका बयान दर्ज कराने के लिए अनुवादक की मदद मांगी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार शाम को अपने निवास पर छात्रा का चुंबन लेने और उसे गले लगाने का प्रयास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़