J&K के बडगाम जिले में मिला संदिग्ध टिफिन, जांच में जुटा बम निरोधक दस्ता

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बडगाम जिले के मागम इलाके में एक संदिग्ध टिफिन बॉक्स मिला है। जिसकी बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बडगाम जिले के मागम इलाके में एक संदिग्ध टिफिन बॉक्स मिला है। जिसके तुरंत बाद ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। फिलहाल बम निरोधक दस्ता संदिग्ध टिफिन की जांच कर रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने संदिग्ध टिफिन की तस्वीर साझा करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि बडगाम जिले के मागम इलाके में एक संदिग्ध टिफिन बॉक्स मिला है। जिसकी बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मारा गया आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार, कई हमलों का था मास्टरमाइंड 

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले सुरक्षा एजेंसियों ने बडगाम में बड़ी आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस दौरान एक आतंकवादी और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सुरक्षा एजेंसियां कामयाब हुईं थीं। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने शोपियां में लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकवादियों को ढेर किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़