आदित्य ठाकरे 21 से 23 जुलाई के बीच ठाणे, नासिक और औरंगाबाद की यात्रा करेंगे

Aaditya Thackeray
ANI

शिवसेना के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे अगले तीन दिन में ठाणे, नासिक और औरंगाबाद जिलों की यात्रा करके कुछ स्थान पर रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

औरंगाबाद। शिवसेना के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे अगले तीन दिन में ठाणे, नासिक और औरंगाबाद जिलों की यात्रा करके कुछ स्थान पर रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने शिवसेना विधायक दल में टूट के बाद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को मंगलवार को एक और झटका लगा जब पार्टी के 19 में से 12 लोकसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दे दिया। औरंगाबाद जिले से शिवसेना के छह में से पांच विधायक भी शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कांवड़ियों की मदद के आदेश का प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने किया विरोध

शिवसेना के विधान पार्षद और पार्टी की औरंगाबाद इकाई के अध्यक्ष अंबादास दानवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आदित्य ठाकरे बृहस्पतिवार को भिवंडी, शाहपुर (ठाणे), इगातपुरी और नासिक की यात्रा करेंगे। ठाकरे नासिक के मनमाड में रैली को संबोधित करेंगे। दानवे ने कहा कि वह शुक्रवार दोपहर औरंगाबाद पहुंचेंगे और संत एकनाथ रंग मंदिर सभागार में रैली को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान: बेकरी के बाहर रोज रोटी के इंतजार में बैठती हैं नीले बुर्कों में महिलाएं, किडनी बेचने को हो रहे मजबूर

दानवे ने कहा कि शनिवार को वह औरंगाबाद के पैठण और फिर अहमदनगर जिले के नेवासा जाएंगे, जहां वह रैली करेंगे। पार्टी के एक और पदाधिकारी ने कहा कि उसी दिन वह अहमदनगर के शिरडी जाएंगे और फिर मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़