दिल्ली दंगों की जांच के लिए गठित हो JPC, आरोपी नेताओं और अफसरों का हो नारको टेस्ट: आप

aap-demand-for-delhi-violence-jpc-set-up-to-investigate
[email protected] । Mar 2 2020 8:08AM

आप ने दिल्ली दंगों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने और उसे भड़काने के आरोपी नेताओं एवं उसे काबू नहीं कर पाए पुलिस अफसरों का नारको टेस्ट कराने की मांग की है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के दंगे भाजपा की सोची समझी साजिश का नतीजा है।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली दंगों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने और उसे भड़काने के आरोपी नेताओं एवं उसे काबू नहीं कर पाए पुलिस अफसरों का नारको टेस्ट कराने की मांग की है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के दंगे भाजपा की सोची समझी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि उसमें शामिल भाजपा नेताओं और पुलिस अफसरों का नारको टेस्ट कराया जाए और उसका टेलीविजन पर सजीव प्रसारण किया जाए ताकि पूरे देश को सच्चाई मालूम हो सके।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने दंगा प्रभावित इलाकों में राहत अभियान की समीक्षा की

उन्होंने मांग की कि दिल्ली दंगों की जांच के लिए संसद की एक संयुक्त समिति का गठन किया जाए, इसके अलावा उच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से मामले की न्यायिक जांच भी कराई जाए। सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने हाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ और जहरीले भाषण देकर इन दंगों की जमीन तैयार की और चुनाव बाद वहां आग लगा दी। स्थानीय पुलिस ने दंगाइयों पर कार्रवाई न करके उनके मंसूबों को पूरा किया।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने शुरू की दिल्ली हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे करने के लिए बाहर से लोगों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर ने सरकार को और पुलिस को उनका फर्ज याद दिलाया तो उनका उसी रात तबादला कर दिया गया। सिंह ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है यह दंगे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के ही इशारों पर हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न्यायमूर्ति मुरलीधर को स्थानांतरित कराने में इतनी जल्दबाजी दिखाकर अपना भंडाफोड़ खुद ही कर लिया। 

इसे भी देखें: 400 से अधिक बार गोदकर की गई अंकित की हत्या फिर भी हो रही राजनीति

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़