'बेनकाब हो गई AAP, शराब और पैसे बांटकर...' भगवंत मान पर मनोज तिवारी का तंज

Manoj Tiwari
ANI
अंकित सिंह । Jan 31 2025 12:45PM

भाजपा सांसद ने दावा किया कि नुकसान का बोझ अरविंद केजरीवाल पर पड़ेगा। इसलिए भगवंत मान इस बोझ को उतारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास कपूरथला हाउस की तलाशी को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है। मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बेनकाब हो गई है। यह शराब और पैसा बांटकर लोगों को रिश्वत देना चाहती है।' लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सामान गोदाम में रखा हुआ था लेकिन वह भी किसी 'दिल्ली भक्त' मुखबिर ने पुलिस को बता दिया होगा। नकदी और शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं। यही AAP का चरित्र है। 

इसे भी पढ़ें: Yamuna water row: अरविंद केजरीवाल, आतिशी और भगवंत मान आज जाएंगे चुनाव आयोग, जहरीले पाने के मुद्दे पर देंगे जवाब

भाजपा सांसद ने दावा किया कि नुकसान का बोझ अरविंद केजरीवाल पर पड़ेगा। इसलिए भगवंत मान इस बोझ को उतारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। दिल्ली ने अब तक देखा है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए या तो पैसा और शराब बांटती है या घुसपैठियों को वोटर बनाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सतर्क है और मुझे पूरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार के इस चरित्र को जनता नोटिस कर रही है। जल्द ही पंजाब की जनता भी इस पर अपना फैसला सुनाएगी।

मनोज तिवारी ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली के लोगों ने तय कर लिया है कि आम आदमी पार्टी बाहर जाएगी। भाजपा सत्ता में आएगी और दिल्ली को इन कठिन परिस्थितियों से निकालकर दुनिया के सामने एक अच्छी राष्ट्रीय राजधानी बनाएगी। भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास के बाहर बृहस्पतिवार को उस दौरान नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां पैसा वितरित किए जाने के आरोपों के बाद मान के परिसर की तलाशी लेने की कोशिश की थी। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और बीजेपी में इलू-इलू हो रहा है, दिल्ली के रण में अख‍िलेश को साथ लेकर केजरीवाल का रोड शो, जमकर किया हमला

राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार कर रहे मान ने निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस पर पलटवार करते हुए उनपर आरोप लगाया कि वे भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को ‘‘बदनाम’’ करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘आप’ के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सहित पार्टी के नेताओं ने मान का बचाव किया और निर्वाचन अधिकारियों पर भाजपा द्वारा खुलेआम पैसे बांटने पर आंखें मूंद लेने का आरोप लगाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़