आप विधायक के पिता कमजोरी के चलते हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती कराया गया

यहां पत्रकारों से बात करते हुए शमसुद्दीन मलिक ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। उन्होंने (मेहराज मलिक) जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं अपने बेटे को रिहा करने का अनुरोध करता हूं।’’
हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मेहराज मलिक के पिता शमसुद्दीन मलिक तनाव बढ़ने और कमजोरी के कारण बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें बृहस्पतिवार को यहां कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेहराज को लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद से उनके पिता तनावग्रस्त हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शमसुद्दीन मलिक ने अपने बेटे द्वारा उपायुक्त के लिए इस्तेमाल की गई के लिए माफी मांगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आग्रह किया कि वे मेहराज के खिलाफ कड़े पीएसए के तहत आरोपों को रद्द करके उनकी रिहाई सुनिश्चित करें।
शमसुद्दीन मलिक अपने बेटे की हिरासत के बाद तनाव के कारण हुई कमजोरी के चलते गांधीनगर स्थित अपने आवास पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता उन्हें अस्पताल ले गए। संक्षिप्त मेडिकल जांच के बाद, विधायक के पिता ने ‘आप’ के एक कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित किया।
परिवार के एक सदस्य अयान मलिक ने कहा, ‘‘वह कई दिनों की लंबी यात्रा के कारण थके हुए थे। वह तनाव में थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनके गिरते ही हम उन्हें अस्पताल ले गए।’’
यहां पत्रकारों से बात करते हुए शमसुद्दीन मलिक ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। उन्होंने (मेहराज मलिक) जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं अपने बेटे को रिहा करने का अनुरोध करता हूं।’’
शमसुद्दीन मलिक ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे से बात नहीं की है, लेकिन अगर उनकी से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। उपायुक्त और उनके परिवार के खिलाफ अपने बेटे की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में शमसुद्दीन मलिक ने कहा, ‘‘उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, मैं उनके लिए माफी मांगता हूं।
अन्य न्यूज़












