‘आप’ विधायक दिल्ली चुनाव के लिए शिवसेना के संपर्क में थे, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया:शिंदे

 Eknath Shinde
ANI

‘‘आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों ने हमसे संपर्क किया था लेकिन हम भाजपा के साथ गठबंधन में हैं। हम दोनों पार्टियों (भाजपा और शिवसेना) की एक जैसी सोच है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार कोदावा किया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक शिवसेना के संपर्क में थे, लेकिन मतों के विभाजन से बचने के लिए उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया क्योंकि पार्टी (शिवसेना) ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।

शिंदे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के वास्ते समर्थन जुटाने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे। शिंदे ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों ने हमसे संपर्क किया था लेकिन हम भाजपा के साथ गठबंधन में हैं। हम दोनों पार्टियों (भाजपा और शिवसेना) की एक जैसी सोच है। इसलिए मतों के बंटवारे से बचने के लिएहमने उम्मीदवार नहीं उतारे क्योंकि इससे विरोधियों को फ़ायदा हो सकता था। हमने दिल्ली में भाजपा का पूरा समर्थन किया है।’’ शिंदे ने कहा कि राजस्थान में शिवसेना के तीन विधायक हैं और पार्टी अन्य राज्यों में अपना आधार बढ़ाने का इरादा रखती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़