AAP ने अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की दी धमकी

aap-threatens-to-cut-off-electricity-at-amarinder-singh-house
[email protected] । Feb 22 2020 9:50AM

भगवंत मान ने एक बयान में कहा, “अगर अमरिंदर सिंह की सरकार ने मौजूदा विधानसभा के बजट सत्र में निजी बिजली कंपनियों के साथ पिछली बादल सरकार द्वारा किए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) रद्द नहीं किए तो आम आदमी पार्टी 16 मार्च को अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित मोती महल का बिजली कनेक्शन काटने को मजबूर हो जाएगी।”

चंडीगढ़। पंजाब में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य सरकार द्वारा निजी बिजली कंपनियों के साथ बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर की बिजली आपूर्ति काटने की धमकी दी। आप सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निजी बिजली कंपनियों के साथ गुप्त सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इसीलिए राज्य सरकार ने तीन साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद भी ना तो बिजली कंपनियों के खातों का ऑडिट किया और न ही समझौते रद्द किये।”

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह के साथ दोपहर में बैठक करेंगे अरविंद केजरीवाल

मान ने एक बयान में कहा, “अगर अमरिंदर सिंह की सरकार ने मौजूदा विधानसभा के बजट सत्र में निजी बिजली कंपनियों के साथ पिछली बादल सरकार द्वारा किए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) रद्द नहीं किए तो आम आदमी पार्टी 16 मार्च को अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित मोती महल का बिजली कनेक्शन काटने को मजबूर हो जाएगी।”बयान में यह भी कहा गया कि इस मामले में यह निर्णय पार्टी की मुख्य समिति का है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़