नहीं मिली अनुमति तो CM सोरेन को लगाया फोन, अभिषेक बनर्जी बोले- हेलिकॉप्टर रोक सकते, हौसले नहीं

बनर्जी ने आगे दावा किया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने और झारखंड सरकार की मदद से उनके लिए सभा स्थल तक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि जब वे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बीरभूम के रामपुरहाट जा रहे थे, तब भाजपा ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि देरी के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। चुनाव अभी शुरू नहीं हुए हैं। लेकिन भाजपा ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए अपनी चालें चलना शुरू कर दी हैं। मेरे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। भाजपा सोचती है कि इन चालों से मैं रुक जाऊंगा, लेकिन मैं भाजपा से दस गुना ज्यादा जिद्दी हूं।
इसे भी पढ़ें: अमर्त्य सेन को एसआईआर नोटिस भेजा गया, चुनाव आयोग अभिषेक बनर्जी ने साधा निशाना
बनर्जी ने आगे दावा किया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने और झारखंड सरकार की मदद से उनके लिए सभा स्थल तक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा, चूंकि मेरे हेलीकॉप्टर को अनुमति नहीं मिली, इसलिए मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और इस सभा के लिए उनके हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाई। मैंने ठान लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में सभा स्थल पर पहुंचूंगा और अगर वहां दस लोग भी मौजूद हों तो उन्हें संबोधित करूंगा। मैंने देखा कि देर होने के बावजूद, माताएं और बहनें बड़ी संख्या में न केवल इस मैदान पर, बल्कि बाहर भी आई हैं। मैं उनका आभारी हूं।
इसे भी पढ़ें: Bengal में SIR प्रक्रिया पर ममता बनर्जी ने उठाए गंभीर सवाल, ECI को बताया 'WhatsApp Commission'
बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी एक “सांप” की तरह है जो अगर रहने दिया जाए तो डंक मार देगी। आगामी चुनावों से पहले अपने 'अबर जीत बे बांग्ला' अभियान के दौरान अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने मतदाताओं से कतार में खड़े होकर ईवीएम के जरिए भाजपा को सबक सिखाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "भाजपा एक सांप की तरह है। चाहे आप अपने घर के पीछे एक सांप रखें या अठारह, अंततः वह आपको काट ही लेगा। इस बार आगामी चुनावों में यह सुनिश्चित करें कि अलीपुरद्वार में कोई सांप न रहे। मैं भाजपा से दस गुना ज्यादा जिद्दी हूं, और इस तरह के व्यवहार के आगे केवल भाजपा ही झुकती है। आगामी चुनावों में कतार में खड़े होकर उन्हें ईवीएम के जरिए सबक सिखाएं।
अन्य न्यूज़












