Bengal में SIR प्रक्रिया पर ममता बनर्जी ने उठाए गंभीर सवाल, ECI को बताया 'WhatsApp Commission'

Mamata
ANI
अभिनय आकाश । Jan 5 2026 7:59PM

अभिषेक बनर्जी ने पहले आरोप लगाया था, "चुनाव आयोग की सभी नीतियां व्हाट्सएप के जरिए बनाई जा रही हैं; यह एक व्हाट्सएप आयोग है। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों से "मनमाने ढंग से नाम हटाए जा रहे हैं", और कहा कि "बंगाल कभी आपके सामने नहीं झुका, और बंगाल कभी आपके सामने नहीं झुकेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ईसीआई व्हाट्सएप पर चल रहा है। सोमवार को मुरीगंगा नदी पर गंगानगर सेतु की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने ये टिप्पणी की। गंगासागर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग व्हाट्सएप पर चल रहा है। मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन एक दिन ऐसा चुनाव आयोग खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: SIR के दौरान ‘अमानवीय’ आचरण के खिलाफ अदालत का रुख करूंगी: ममता

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पहले के बयानों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया का इस्तेमाल बंगाल को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। अभिषेक बनर्जी ने पहले दावा किया था कि एसआईआर अभ्यास के दौरान 45 लोगों की जान चली गई, छह लोग अस्पताल में भर्ती हुए और 29 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) ने आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने चुनाव आयोग पर पार्टी द्वारा उठाए गए बुनियादी सवालों का जवाब न देने का भी आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: SIR in Bengal: ममता का ECI को लेटर, तुरंत रोको SIR वरना...

अभिषेक बनर्जी ने पहले आरोप लगाया था, "चुनाव आयोग की सभी नीतियां व्हाट्सएप के जरिए बनाई जा रही हैं; यह एक व्हाट्सएप आयोग है। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों से "मनमाने ढंग से नाम हटाए जा रहे हैं", और कहा कि "बंगाल कभी आपके सामने नहीं झुका, और बंगाल कभी आपके सामने नहीं झुकेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़