अबू सलेम ने शादी के लिए अदालत से पैरोल मांगी

Abu Salem seeks court nod for marriage
[email protected] । Jul 18 2017 10:40AM

पिछले महीने मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में दोषी ठहराए गए अबु सलेम ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर करके शादी के लिए पैरोल या अस्थायी जमानत देने का अनुरोध किया।

मुंबई। पिछले महीने मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में दोषी ठहराए गए अबु सलेम ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर करके शादी के लिए पैरोल या अस्थायी जमानत देने का अनुरोध किया। सलेम ने दो उच्च न्यायालयों का हवाला देते हुए दावा किया कि दोषियों को शादी करने के लिए इस तरह की राहत दी जा सकती है।

टाडा अदालत ने यहां 12 मार्च 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में भूमिका को लेकर जून में सलेम और पांच अन्य को दोषी ठहराया था। सलेम की वकील फरहाना शाह ने कहा, ‘‘हमने अदालत को दो मामलों का हवाला दिया है, एक बंबई उच्च न्यायालय और दूसरा दिल्ली उच्च न्यायालय का, जिसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति को शादी के लिए जमानत या पैरोल दी जा सकती है।’’ सलेम ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे विवाह रजिस्ट्रार के कार्यालय में जाने की अनुमति दी जाए। निचली अदालत के न्यायाधीश जीए सनप ने सीबीआई से सलेम की याचिका पर जवाब देने को कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़